Thursday, May 28, 2009

स्वप्न यूँ मरते नहीं हैं

हो गया इतिहास लोहित
यदि हमारे ही लहू से
है खड़ा विकराल अरि
द्रुत छीनता विश्रान्ति भू से
बादलों की हूक से
पर्वत-हृदय डरते नहीं हैं
स्वप्न यूँ मरते नहीं हैं


तीन रंगों से बनी जो
है वही तस्वीर प्यासी
भारती के चक्षु कोरों
पर उगी कोई उदासी
किंतु ये मोती पिघलकर
धीरता हरते नहीं हैं
स्वप्न यूँ मरते नहीं हैं


यह नहीं दावा कि
सोते पर्वतों से चल पड़ेंगें
या कि सदियों से सुषुप्त
ललाट पर कुछ बल पड़ेंगें
पर अवनि के पार्थ
यूँ गाँडीव को धरते नहीं हैं
स्वप्न यूँ मरते नहीं हैं


है कठिन चलना अगर
कठिनाइयों के पत्थरो पर
विश्व हेतु उठा हलाहल
को लगाना निज- अधर पर
शंकरो पर विषधरो के
विष असर करते नहीं हैं
स्वप्न यूँ मरते नहीं हैं
-Alok Shankar

6 comments:

Udan Tashtari May 28, 2009 at 4:48 AM  

यह नहीं दावा कि
सोते पर्वतों से चल पड़ेंगें
या कि सदियों से सुषुप्त
ललाट पर कुछ बल पड़ेंगें
पर अवनि के पार्थ
यूँ गाँडीव को धरते नहीं हैं
स्वप्न यूँ मरते नहीं हैं


-बहुत बेहतरीन रचना. अद्भुत!

संगीता पुरी May 28, 2009 at 11:46 AM  

बहुत अच्‍छी रचना है।

रंजना May 29, 2009 at 3:16 AM  

वाह !! वाह !! वाह !!!

इस सुन्दर रचना ने तो अभिभूत कर दिया.यह प्रौढ़ रचना इंगित करती है कि लेखन क्षेत्र में आप बहुत दिनों से हैं.

Likhte rahen,shubhkamnayen.

प्रकाश पंकज | Prakash Pankaj June 9, 2009 at 3:23 AM  

शंकरो पर विषधरो के
विष असर करते नहीं हैं|
-आप बहुत ही अच्छा लिखते हैं

Saurabh Sahay June 18, 2009 at 4:14 PM  

bahut hin umda likhte ho bhai....tumhari rachna ko mera sat sat naman..
iska arth kya hua "तीन रंगों से बनी जो
है वही तस्वीर प्यासी"

anshuja January 7, 2011 at 8:59 AM  

bahut achchhi rachanaa...shubhkaamna.

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP